11 मार्च से 97 ट्रेनों के सामान्य कोचों में अनारक्षित टिकिट पर यात्रा शुरू होगी

जोधपुर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने उत्तर- पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 97 ट्रेनों के सामान्य कोचों में 11 मार्च से अनारक्षित टिकट पर यात्रा अनुमत करने का निर्णय लिया है। कोरोना काल से इन प्रमुख ट्रेनों में जनरल कोच में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनिवार्यता थी जिसमें रेलवे ने बड़ी राहत प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को अब अग्रिम आरक्षण करवाने की आवश्यकता नही होगी। यात्री गाड़ी रवानगी से पूर्व टिकट खिड़की से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर पूर्व की भांति यात्रा कर सकेंगे।

इसमें जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली रेल सेवाएं इस प्रकार से हैं

गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पूना एक्सप्रेस,18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस,20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस,22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस,12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस,12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस,15013 रानीखेत एक्सप्रेस,15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस,15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस,15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस,14888 बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस,19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस,12462 जोधपुर-दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस,14661 बाड़मेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस,14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस,14864,14854,14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

इसी तरह गाड़ी संख्या 17624 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस,22738 हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस,20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस,20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस,22673 भगत की कोठी-मनारगुड्डी एक्सप्रेस,16311 बीकानेर-कोचुवेल्ली एक्सप्रेस,16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस,16533 जोधपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस,16507 जोधपुर-बैंगलौर एक्सप्रेस,22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस,19056 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस,22473 बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस,20483 भगत की कोठी -दादर एक्सप्रेस,22966 भगत की कोठी-बांद्रा एक्सप्रेस,12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस,14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस,12466 रणथंभौर एक्सप्रेस,14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस,12479 जोधपुर-बांद्रा एक्सप्रेस,22932 जैसलमेर बांद्रा एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews