मारवाड़ प्रेसक्लब की सदस्यता के लिए उमड़े पत्रकार

  • मारवाड़ प्रेस क्लब की टीम का अभिनंदन
  • सदस्यता अभियान को 1 दिन बढ़ाया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पश्चिमी राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से चलाए गए सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार क्लब के सदस्य बनने के लिए पहुंचे। दिन भर चले इस अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगठन से जुड़ने के लिए तत्पर दिखाई दिए।

जनगणना-2027: दो चरणों में होगी जनगणना

इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब की नई टीम का विभिन्न पत्रकारों और पत्रकार संगठनों की ओर से स्वागत अभिनंदन भी किया गया। मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव चंद्र शेखर व्यास ने बताया कि मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ के नेतृत्व में सदस्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया,लेकिन पत्रकारों की मांग पर एक दिन और सदस्यता के लिए बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का वरिष्ठ पत्रकार आरएस थापा,केडी. इसरानी,अरुण हर्ष,अश्विनी व्यास एवं रमेश सारस्वत के नेतृत्व में पत्रकारों ने अभिनंदन और स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर शाह और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जोधपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने भी नई टीम को बधाई दी और सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।

सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सदस्यता अभियान कमेटी के संयोजक इम्तियाज अहमद की देखरेख में सहसंयोजक विक्रम दत्त,मनोज गिरी,माधो सिंह मेहरू, सुनील दत्त,जितेंद्र दवे और मनीष दाधीच की अहम् भूमिका रही। दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार आरएस थापा,सुमेर सिंह चुंडावत,ईश्वर सिंह,अफरोज खान,मनोज शर्मा और मोहित हेड़ा ने सहयोग किया।

बुधवार 7 जनवरी को भी सदस्यता आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। क्लब की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस दिन रात 8:00 बजे तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन लिए जाएंगे। संगठन पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक पत्रकारों से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सदस्यता प्राप्त करने की अपील की है।