जोधपुर की अंडर 15 बालक टीम ने जीता कांस्य पदक
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर की अंडर 15 बालक टीम ने जीता कांस्य पदक।70वीं राजस्थान स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट उमा कुंभट मेमोरियल होप्स क्रेडिट सब- जूनियर,जूनियर,यूथ एवं सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025- 26 का आयोजन 15 से 20 जनवरी तक स्थानीय चैनपुरा स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जोधपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 बालक टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
कोच चिराग गहलोत के प्रशिक्षण में जोधपुर की टीम कार्तिक,गर्वेश, सिद्धार्थ और उर्वेश ने कड़े मुकाबलों में दमदार खेल दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि जोधपुर टेबल टेनिस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अंडर-15 टीम इवेंट के परिणाम
बालिका वर्ग
विजेता- समृद्धि व्यास,आरना साहनी,ख्याति शर्मा,प्रत्युषा शर्मा (जयपुर)
उपविजेता- अमिशा यादव,तृष्णा खंडेलवाल,याश्वी पोरोशर,राक्षिता पांडे (अलवर)
तृतीय- साक्षी सेहगल,रुणी लखानी, शताक्षी जादौन (कोटा)
तृतीय- यशु शुक्ला,मिताक्षी शर्मा, उषा,मायरा (बीकानेर)
बालक वर्ग
विजेता- हिमांशु राठौड़,जीशान खान,अब्दुल समद खान,सेजान खान (चूरू)
उपविजेता- नैतिक वीर यादव, विहान टाक,तुषार रामचंदानी,कुश शुक्ला (जयपुर)
तृतीय- उदयवीर सिंह,वेदांत बंसल, चंद्रादित्य राठौड़,पीयूष (बीकानेर)
तृतीय-कार्तिक,गर्वेश,सिद्धार्थ, उर्वेश (जोधपुर)
क्रिकेट का फाइनल रविवार को दूधिया रोशनी में
अंडर-17 एकल वर्ग के परिणाम
बालिका वर्ग
प्रथम- राधिका सोनी (जयपुर)
द्वितीय- प्रियांशी शर्मा (कोटा)
तृतीय- आरना साहनी (जयपुर), आधिश्री दासूंदी (जयपुर)
बालक वर्ग
प्रथम- आरव आचार्य (जयपुर)
द्वितीय- भावित सिंह बिष्ट (जयपुर)
तृतीय- सेजान खान (चूरू),हर्षवर्धन सिंह (जयपुर)।
विजेता खिलाड़ियों को जिला टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता एवं सचिव संजय गहलोत ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन सचिव चिराग गहलोत ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 18 जिलों से करीब 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रविवार 18 जनवरी को अंडर-19 सहित सभी आयु वर्ग के बालक-बालिका मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप का संचालन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रबंधक अनिल दुबे,रेफरी किशन लाल, डिप्टी रेफरी पंकज शर्मा,तकनीकी अधिकारी शिवांक दुबे एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।
