जी-20 से जोधपुर के पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बड़ा बल-शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने जी-20 के शहर में आयोजन के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार
जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जी-20 के आयोजन से जोधपुर के पर्यटन और उद्योग,दोनों को बड़ा बल मिलेगा। गुरुवार को जी-20 के कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस इवेंट का आयोजन जोधपुर के लिए सौभाग्य का विषय है।
जोधपुरवासियों,राजस्थानवासियों और मारवाड़वासियों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करना चाहता हूं,जो जी-20 जैसे महत्वपूर्ण इवेंट की एक मीटिंग उन्होंने जोधपुर में आयोजित की है। पहले सामान्यता इस तरह के इवेंट देश की राजधानी या राजधानी की तरह देश के एक या दो बड़े शहर में होते थे।
ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य से रेल सेवा प्रभावित
शेखावत ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए सौभाग्य का विषय है। देश के 55 से ज्यादा शहरों में 200 मीटिंग्स को जिस तरह से बांटा गया है। साइड इवेंट्स जिस तरह से बढ़ाए गए हैं। पूरा देश आज इनमें सम्मिलित होकर जी-20 के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का अवसर है कि हम जोधपुर की संस्कृति,मारवाड़ के खानपान,वेशभूषा और पर्यटन की संभावनाओं को इस दृष्टिकोण से और अधिक दुनिया के पटल पर ले जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर के जिला प्रशासन,सामान्य लोगों और विभिन्न संस्थाओं ने जी-20 के इवेंट को एक उत्सव की तरह लिया है। यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम न होकर एक नागरिक उत्सव जैसा बना है। उन्होंने कहा कि एक बहुत अच्छी छवि यहां आने वाले प्रतिभागी जोधपुर की लेकर जाएंगे, जिससे जोधपुर के पर्यटन और उद्योग, दोनों को बड़ा बल मिलेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews