जोधपुर के कपिल फाइनल में

  • राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता
  • 41वीं सीनियर मुक्केबाजी का समापन शनिवार को
  • फाइनल में होंगे कड़े मुकाबले

जोधपुर,जोधपुर के कपिल फाइनल में। 41वीं राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले में जोधपुर के कपिल ने उदयपुर के अमीर को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। सभी सेमीफाइनल मुकाबलों में मुक्केबाजों की भिडंत में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को फाइनल मुकाबलों के साथ होगा।

जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पीएस शेखावत ने कहा कि प्रतियोगिता में मुक्केबाजों का उत्साह बढ़ाने के लिए आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य,आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य,डॉ.लक्ष्मण सिंह,मदन गोपाल,शिव सोनी,रोशन आर्य सहित अन्य अतिथियों का बॉक्सिंग कोच राजेश गोदारा, रूपसिंह,शंभूसिंह,रामअवतार, अतुल गौतम,इरफान,नरेंद्र बाघराणा व उम्मेद सिंह आर्य ने साफा व दुप्पटा पहनाकर अभिनंदन किया।

परशुराम महादेव मंदिर का पाटोत्सव शनिवार को

सेमीफाइनल के मुकाबलों में 50 किग्रा में जोधपुर के कपिल ने उदयपुर के अमीर के बीच मुकाबला रोमांच भरने वाला रहा। इसमें जोधपुर के कपिल ने अमीर को हराकर फाइनल में जगह बना ली। 65 किग्रा में दौसा के बृजमोहन ने चुरू के आशीष को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 75 किग्रा में टोंक के मनीष कुमार ने भरतपुर के गौरव शर्मा परास्त कर दिया।

सेमी फाइनल के मुकाबलों को देखने के लिए पूरे दिन दर्शकों के बीच हंगामा व हूटिंग का दाैर रहा। प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को पुलिस लाइन आवासीय गेट के गार्डन में सभी फाइनल मुकाबले होंगे।