- एटीएस की सूचना
- आरोपी के पहले से ही 11 प्रकरण दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर 8.60 लाख की एमडी सहित अजमेर में गिरफ्तार। अजमेर में गेगल व एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले जोधपुर के हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 86 ग्राम एमडी बरामद हुई है। इसकी बाजार में अंतरराष्ट्रीय कीमत 8 लाख 60 हजार रुपए है। गेगल थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि एटीएस यूनिट की सूचना पर एटीएस और गेगल थाना पुलिस के द्वारा नई पुष्कर बायपास कर रोड पर चैकिंग करते हुए थार गाड़ी में मादक पदार्थ की तस्करी करने आए युवक को पकड़ लिया। इस दौरान रात्रि होने का फायदा उठाकर उसका साथी थार गाड़ी लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि जिस युवक को टीम के द्वारा पकड़ा गया, उसके पास से 86 ग्राम एमडी बरामद हुई। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
सब्जी कारोबारी पर जानलेवा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार
इसे किया गया गिरफ्तार
टीम ने कार्रवाई करते हुए भोपालगढ़ तहसील जिला जोधपुर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश गवाल पुत्र सूजाराम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में हिस्ट्री शीटर अवैध मध्य प्रदेश एमडी भोपालगढ़ से अजमेर की ओर तस्करी करते हुए पाया गया। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं।
