जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया 2025 में जोधपुर का परचम लहराया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया 2025 में जोधपुर का परचम लहराया।जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया 2025 में जोधपुर का परचम लहराया। हाल ही में जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया 2025 बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के इक्विनॉक्स फिटनेस जिम के भूपेंद्र प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंस फिजिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भूपेंद्र ने अपनी बेहतरीन फिटनेस,आत्म विश्वास और उत्कृष्ट प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया।
इसे भी पढ़ें – स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस का शकूरबस्ती से नियमित संचालन सोमवार से
गौरतलब है कि भूपेंद्र प्रताप सिंह ने इससे पहले साल 2022 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर अपना लोहा मनवाया था। एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर उन्होंने जोधपुर और राजस्थान का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से खेल जगत में खुशी की लहर है।
