जोधपुर: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
- शिक्षा मंत्री से इस्तीफे व हादसे की न्यायिक जांच की मांग
- ज्ञापन सौंपा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन। झालावाड़ जिले के पीपलोदी (मनोहरथाना) क्षेत्र में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में बच्चों की मृत्यु और घायल होने की घटना को लेकर जोधपुर देहात जिला युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस्तीफे सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
देहात युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने बातया कि स्कूल हादसे को लेकर राज्य भर में आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,जिसमें हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
ओसियां: जोधपुर रोड पर बोलेरो पलटी 15 से ज्यादा लोग घायल
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ,जिसमें कई मासूम विद्यार्थियों की जान जोखिम में पड़ी। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की विफलता का परिणाम है। शिक्षा मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आगे और उग्र आंदोलन किए जाएंगे। इस दौरान पूर्ण प्रकाश मेघवाल,चेतन जयपाल,रामकिशोर परिहार,गौरव गहलोत,दिनेश पिंटू सारस्वत,पूर्ण सिंह रड़ोद मोहन लीलावत,ऋषि गेहलोत,कमल बंजारा,राजू चौहान,अभिषेक मेहरा, संजय गुनपाल,हर्ष सारस्वत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।