जोधपुर: स्वावलम्बन केंद्र पर मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्वावलम्बन केंद्र पर मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस। स्वावलम्बन केंद्र,जोधपुर पर 15 जुलाई को आयोजित होने वाले विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में स्वावलम्बी भारत अभियान के क्षेत्र समन्वयक अनिल वर्मा ने बताया कि देश को रोजगारयुक्त एवं गरीबीमुक्त करने के लिए तथा देश के युवाओं को उद्यमिता के तीनों क्षेत्रों कृषि,विनिर्माण एवं सेवा सेक्टर में कौशल विकास से जोड़कर स्वरोजगार से जोडने के लिए स्वदेशी जागरण मंच समविचारी संगठनों के सहयोग से स्वावलम्बी भारत अभियान चला रहा है।

इस अभियान में जिला स्तर पर कार्यालय एवं युवाओं के मार्गदर्शन के लिए टीम-11 की व्यवस्था की गई है। इस मार्गदर्शन टीम से युवाओं को एक ही छत के नीचे उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन,कौशल विकास, उद्यम पंजीयन एवं उद्यम स्थापित करने के लिए सभी सुविधाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत समंवयक रमेश बिश्नोइ के अनुसार 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर क्षेत्र स्वावलम्बन केंद्र, करणीनगर के पास पार्क में प्रातः 9 से साय 4 बजे तक विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जायेगा। इसमें जोधपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से 500 से अधिक विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली,गेस्ट ऑफ ऑनर उत्कर्ष क्लासेज के फाउण्डर डॉ निर्मल गहलोत तथा मुख्य अतिथि जोधपुर जिला कलेक्टर गोरव अग्रवाल होंगे। इनके साथ जोधपुर के प्रसिद्ध उद्यमी राधेश्याम रंगा,गौतम जीरावाला,राजेन्द्र मेहता, दीपक अग्रवाल,मंजू सारस्वत जैसे व्यवसायी एवं स्टाटअप चलाने वाले युवा भाग लेगें। स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक कमलेश गहलोत के अनुसार कार्यक्रम में आने वाले युवाओं को तीन सत्रों में क्रमशः आर्टीफिश्यल इन्टेलिजेंस,डिजिटल एवं इंटरप्रेन्योरशीप की जानकारियां के साथ ही डेमोस्ट्रेशन भी दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर के सफल स्टार्टअप में नारायण जांगिड, विकास,स्वाति शर्मा,सीमा बिश्नोई, जैसे 100 से भी अधिक सफल युवा भाग लेंगे।

जगदीश धाणदिया को लगातार चौथी बार मिला संभाग मीडिया प्रभारी का दायित्व

कार्यक्रम पूर्व बैठक में स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर के प्रांत संयोजक प्रमोद पालीवाल,युवा आयाम प्रमुख रमेंश सोनी,
व्यवस्था प्रमुख जितेद्र मेहरा,प्रांत पूर्णकालिक विकास खिलेरी, महानगर संयोजक अमन भण्डारी, सुरेन्द्र चौधरी,सुरेन्द्र बागमलानी, राजेन्द्रसिंह मेहरा एवं संतोष मेहरा ने भी विचार व्यक्त किये।