जोधपुर: सावन उत्सव में महिला अधिवक्ताओं ने लगाए ठुमके

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन का सावन उत्सव संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सावन उत्सव में महिला अधिवक्ताओं ने लगाए ठुमके। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन, जोधपुर के तत्वावधान में महिला अधिवक्ता सावन महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित एवं सह-संयोजक एडवोकेट मधु बूब ने बताया कि एसोसियेशन की महिला सदस्य अधिवक्ताओं का सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को
मथानिया बाईपास रोड स्थित एक रिर्सोट माणकलाव पर सुबह 11 बजे से सांय 7 बजे तक किया गया।
कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवडा उपस्थित थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की। कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताओं द्वारा सावन महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत महिला अधिवक्ताओं के ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियाँ दी। इस आयोजन में सभी महिला अधिवक्ता लहरियाँ परिधानों में में सम्मिलत हुई।

जोधपुर: अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सावन महोत्सव में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कौषााध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित भारी संख्या में महिला अधिवक्ता उपस्थित थीं।
संचालन डिम्पल माहेश्वरी ने किया।