जोधपुर, जोधपुर रेल मंडल ने माल लदान में अपने पिछले सबसे अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोडक़र दिसंबर महीने में 75 रेल रेक माल ढुलाई की। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशन में जोधपुर रेल मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट ने अधिकाधिक माल लदान करने के लिए विशेष प्रयास करते हुए जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से दूसरे रेलवे स्टेशन भेजने के लिए 75 मालगाडिय़ों में माल लदान करने में सफलता प्राप्त की। इससे पूर्व मंडल का एक माह में अधिकतम लदान का रिकॉर्ड 73 मालगाडिय़ों का था। बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के संचालक और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गजराज सिंह चारण ने बताया कि दिसंबर में मंडल से 10170 वैगन माल लदान किया गया, जो पिछले अधिकतम 9805 वैगन से 365 वैगन अधिक रहा। यूनिट के प्रयासों से खजवाना से प्रथम बार चाइना क्ले का लोडिंग हुआ व गोटन से भी 4 रेक लोडिंग करने में सफलता प्राप्त की। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने इस उपलब्धि के लिए जोधपुर रेल मंडल को 25 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।