जोधपुर: पीएचईडी के स्टोर से पानी मीटर व सामग्री चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पीएचईडी के स्टोर से पानी मीटर व सामग्री चोरी। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित पीएचईडी के कार्यालय के स्टोर रूम से पानी का मीटर,निप्पल और ब्रश आदि सामग्री चोरी हो गई। इस बारे में एक महिला को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी गई है।
जोधपुर: एमडीएमएच आए मानसिक रोगी का शव नाले में पड़ा मिला
देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पीएचईडी की कर्मचारी अंकिता अचार्य ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पीएचईडी का कार्यालय थाना क्षेत्र में है। इसके अधीन स्टोर रूम है। जहां से 6 जुलाई को पानी के मीटर,निप्पल ब्रश आदि सामग्री चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार इसमें एक महिला सुमित्रा नट को नामजद किया गया है। फिलहाल इस बारे में पड़ताल की जा रही है।