जोधपुर: चोरी की गाड़ी पर लूटपाट के दो शातिर मोबाइल लुटेरों को पकड़ा

  • बालक निरूद्ध
  • चोरी की चार स्कूटी व लूटे गए दस मोबाइल बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चोरी की गाड़ी पर लूटपाट के दो शातिर मोबाइल लुटेरों को पकड़ा। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने वाहन चोरी व राह चलते राहागीरों के मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने की वारदातों का खुलासा करते हुए शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के चार स्कूटी वाहन व चोरी व लूटे गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए है।

यह है मामला 
थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक ने बताया कि गत 19 जुलाई को ऋषभदेव नगर निवासी पूनमचंद पुत्र लक्ष्मणराम जाट ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दी थी। लगातार हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सकीना कॉलोनी गीता भवन के पीछे हाल नाडी मौहल्ला पुलिस थाना उदयमन्दिर निवासी फरदीन खान पुत्र अयुब खान और छोटी मस्जिद के पास गुलजारपुरा ताजिया का चौक बम्बा मौहल्ला निवासी साजीत पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया गया।

मथानिया: बंद फैक्ट्री में नकबजनी का खुलासा दो नकबजन गिरफ्तार

उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र से दो स्कूटी चुराना स्वीकार किया। दो अन्य स्कूटी वाहन व दस मोबाइल फोन पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्राधिकार से चुराना व लूटना स्वीकार किया। उनके साथ ही एक विधि से सघंरर्षत बालक को निरूद्व किया गया है।

सूखे नशे के आदी,यूं देते वारदात को अंजाम 
आरोपी आले दर्जे के लुटेरे,चोर एवं सूखा नशा करने वाले नशेड़ी हैं जो दुपहिया वाहन चोरी करके उसी वाहन से शहर में हेलमेट लगाकर या अपने मुंह पर रूमाल बांधकर घुमते थे। मौका पाकर मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने की फिराक में रहते।

आरोपी ऐसे स्थानों को ध्यान में रखते जहां से मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने के बाद आसानी से फरार हुआ जा सके। चुराए गए वाहन की पहचान छुपाने हेतु उनकी नम्बर प्लेट तोडक़र फैंक देते तथा वाहन के मूल कलर पर अन्य रंग पोतकर उसका इस्तेमाल करते।