जोधपुर: दिन में रैकी रात को करते थे चोरी दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: दिन में रैकी रात को करते थे चोरी दो शातिर नकबजन गिरफ्तार। लूणी पुलिस ने बंद मकानों की रैकी करने के बाद रात को चोरी करने वाले दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी डॉ.हनवन्त सिह राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत सेनाई निवासी दुर्गसिंह पुत्र सवाईसिह ने रिपोर्ट दी थी कि उसके चचेरे भाई स्व.नरपतसिंह के घर पर उनकी विधवा व पुत्रवधु सो रहे थे। पास में पुराना घर है जिस पर ताला लगा हुआ था। रात करीब 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच में चोर घर के पीछे से चापों की दीवार फांदकर आए और ताला तोडक़र दोनों सास-बहू के रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए।
जोधपुर: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
इस चोरी के आरोप में उत्तेसर पुलिस थाना लूणी हाल भीमघोडा पुलिस थाना सिवाना बाड़मेर निवासी दिनेश पुत्र बागाराम भील और सैनाई पुलिस थाना लूणी निवासी जोगाराम पुत्र लालाराम भील को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों मुलजिमान ने पूर्व में भी बोरानाडा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।