Doordrishti News Logo

जोधपुर: हादसों में दो की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हादसों में दो की मौत। शहर में हुए अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिए गए।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू स्थित बलाडा हाल रामनगर नांदड़ी निवासी 42 साल का जगदीश सिंह पुत्र संपत सिंह राजपुरोहित बाथरूम के लिए जा रहा था। तब अचानक से वह बाथरूम के पास में गिर गया। जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे चैक कर मृत बता दिया।

परिचित महिला पर आरोप, आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर किया वायरल

इस बारे में उसके भाई नरेंद्र सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। लूणी पुलिस ने बताया कि सिंघासनी निवासी जगराम मेघवाल शराब का सेवन करता था। वह सजाड़ा आया हुआ था और ज्यादा शराब का सेवन कर लिया। जिस पर तबीयत बिगडऩे से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह बाद में चल बसा। उसके पुत्र जीताराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

Related posts: