जोधपुर: करंट लगने से दो की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: करंट लगने से दो की मौत। कमिश्ररेट में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।डांगियावास पुलिस ने बताया कि बिरामी निवासी लूणाराम पुत्र हरीराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 44 वर्षीय सोहनराम को पानी की मोटर चालू करते वक्त करंट लग गया। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
इसी तरह बोरानाडा पुलिस के अनुसार बालोतरा जिले के सिणधरी स्थित पणानियों का तला निवासी नरपतराम पुत्र तगाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 24 वर्षीय श्रवण कुमार बोरानाडा द्वितीय फेज में एक फैक्ट्री में काम करता था। जहां कार्य करते समय उसे करंट लग गया और उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। मगर वह चल बसा। बोरानाडा पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।