जोधपुर व्यापार महासंघ हुआ एकजुट दोनों पक्ष सहमत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर व्यापार महासंघ हुआ एकजुट दोनों पक्ष सहमत। सोजती गेट स्थित रिया हाउस में हुई महतवपूर्ण बैठक में जोधपुर के व्यापारी संगठनों का महासंघ जोधपुर व्यापारी महासंघ के संरक्षक शिव कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नवीन सोनी,उपाध्यक्ष दीपक सोनी एवं हिरो कुरानी के साथ हुईं वार्ता में सभी मुद्दों को सुलझाते हुए जोधपुर व्यापार महासंघ को भंग करने का प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया गया।
स्कूल से किसी काम के बहाने निकले दो बच्चे लापता
अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि मीटिंग मे विभिन्न व्यापारी संगठनों की समस्याओ को लेकर शहर विधायक अतुल भंसाली से मिलकर अवगत करवाया गया। जहाँ शहर विधायक अतुल भंसाली ने सभी व्यापारी संगठनों की एकता पर ख़ुशी जहिर कर मुँह मिठा करवाया और व्यापारी संगठनों की समस्यायों को लेकर एक एक बडी प्रशासनिक बैठक बुलाई जाएगी जिसमे उन समस्याओ का हाथों हाथ निस्तारण किया जायेगा,जोधपुर व्यापार महासंघ द्वारा जालोरी गेट से स्टेडियम रोड,गणेश मंदिर जीर्णोद्धार के कार्यों के लिए शहर विधायक का आभार भी व्यक्त किया गया।
