जोधपुर: ट्रेक्टर और बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ट्रेक्टर और बाइक चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से ट्रेक्टर और बाइक चोरी हो गए।राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में रोहिल्ला कला निवासी मोइनुदीन खान ने पुलिस को बताया कि 12 मिल केरू क्षेत्र में खड़ा उसके एक ट्रेक्टर को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

जोधपुर: बजरी डंपर मूक पशुओं की ले रहे जान दो गोवंश को कुचला

प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में जगदम्बा कॉलोनी बरकत नगर निवासी शाहरूख पुत्र नूरशाह ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की बाइक चोरी हो गई।