जोधपुर: किराणा दुकान से तंबाकू उत्पाद और भगवान की मूर्ति चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: किराणा दुकान से तंबाकू उत्पाद और भगवान की मूर्ति चोरी। शहर के मंडोर स्थित सिटी होम के पास में एक किराणा दुकान में रात को सैंध लग गई। चोरों ने दुकान का शटर ऊंचा कर प्रवेश किया और नगदी, तंबाकू उत्पाद के साथ भगवान की प्रतिमा को चुरा ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 निवासी गौरव पुत्र जगदीशचंद्र माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक किराणा दुकान मंडोर सिटी होम के पास में है। 27-28 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान में सैंध लगाकर वहां से 40 हजार की भगवान की प्रतिमा,60 हजार की चिल्लर एवं 25 हजार का तंबाकू उत्पाद बीड़ी,सिगरेट-गुटखा आदि चोरी कर ले गए।

जोधपुर: महिला अधिवक्ता सावन महोत्सव 31जुलाई को

सोमवार की सुबह जब दुकान पहुंचा तो चोरी का पता लगा। चोरों ने दुकान का शटर लगिया से ऊंचा किया था। मौका स्थल पर लगिया मिला है। मंडोर पुलिस अब पड़ताल में जुटी है।