जोधपुर: तीन जुआरी गिरफ्तार दांव पर लगी राशि जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: तीन जुआरी गिरफ्तार दांव पर लगी राशि जब्त। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।

मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण, वायुसेना के हेलिकॉप्टर बरसाएंगे फूल

प्रतापनगर सदर थाने के हैडकांस्टेबल पेमाराम ने श्मशान रोड एकलव्य भील बस्ती में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे परसराम पुत्र शिव लाल भील और केशुराम पुत्र मिश्री लाल भील को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1080 रुपए की राशि और ताश की जोड़ी जब्त की।

शास्त्रीनगर थाने के हैडकांस्टेबल जबरसिंह ने 21 सेक्टर मोड पर गुब्बाखाई कर रहे नदीम कान पुत्र मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।