जोधपुर: समन्वय धाम में तीन दिवसीय हनुमंत कथा बुधवार से

आचार्य गोविंद देव गिरि करेंगे कथा वाचन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: समन्वय धाम में तीन दिवसीय हनुमंत कथा बुधवार से। कमला नेहरू नगर स्थित भारत समन्वय धाम में 6 से 8 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आध्यात्मिक आयोजन का वाचन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि,मथुरा के उपाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि करेंगे।

समन्वय परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सांखला ने बताया कि यह आयोजन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि द्वारा स्थापित आश्रम परिसर एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर में संपन्न होगा। आचार्य गोविंद देव गिरि अपनी ओजस्वी शैली में श्रीहनुमान जी के जीवन,भक्ति,सेवा और शक्ति स्वरूप चरित्र का वर्णन करेंगे।कथा का समय 6 व 7 अगस्त सायं 4 से 7 बजे तक तथा 8 अगस्त को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

जोजरी व लूणी नदी को प्रदूषण मुक्त के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

सांखला ने बताया कि स्वामी गोविंद देव गिरि बुधवार को प्रातः जोधपुर आएंगे। उनके स्वागत की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कथा के समापन उपरांत 8 अगस्त को वे दिल्ली के लिए वायुयान से प्रस्थान करेंगे।समन्वय परिवार ने समस्त जोधपुर वासियों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर हनुमंत कथा का सत्संग लाभ लेने की अपील की है।