जोधपुर: करणी माताजी मंदिर से चोर चांदी के छत्र और काबा चुरा ले गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: करणी माताजी मंदिर से चोर चांदी के छत्र और काबा चुरा ले गए। शहर के निकट नांदड़ी क्षेत्र में बसी करणी कॉलोनी में स्थित करणी माताजी मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से दानपेटी,चांदी के छत्र और काबा आदि सामान चोरी कर ले गए।
जोधपुर: महिला ने लगाया चार साल से यौन शोषण का आरोप
पुजारी को इसका पता लगने पर अब बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है। करणी कॉलोनी नांदड़ी निवासी विक्रम सिंह पुत्र भगवत सिंह चारण ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 जुलाई की रात्रि के समय कॉलोनी में ही बने करणी माताजी के मंदिर में सैंधमारी करके नकबजन वहां माताजी की मूर्ति पर लगे चांदी के छत्र,चांदी के काबा (चूहे) आदि को चुराकर ले गए।