जोधपुर: सूने मकान में घुसे चोर लॉकर उठाकर ले गए

  • टैक्सी चालक को संदेह होने पर लॉकर छोड़कर भागे
  • घर से 55 हजार रुपए,सामान और 32 बोर लाइसेंससुदा रिवाल्वर भी चोरी
  • फुटेज से चार लोगों की तलाश जारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सूने मकान में घुसे चोर लॉकर उठाकर ले गए। शहर के रेजीडेंसी रोड स्थित महावीर नगर में एक सूने मकान मेें दिन दहाड़े चोरी हो गई। नकबजन घर से 55 हजार की नगदी के साथ सामान ले गए। साथ ही एक लॉकर का ताला नहीं टूटने पर उसे उठाकर बाहर तक लाए। फिर एक टैक्सी किराए पर की। रातानाडा सब्जी मंडी के पास में किसी को फोन करने के बहाने उतरे और वापिस नहीं आए। टैक्सी चालक को संदेह होने पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। लॉकर सुरक्षित मिल गया है। घर मालिक की तरफ से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चार लोगों की तलाश में जुटी है। घर से 55 हजार रुपए,सामान और 32 बोर की लाइसेंस सुदा रिवाल्वर चोरी हुई है। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि मामले में प्रेम नगर खेमे का कुआं निवासी धर्मेश माहेश्वरी पुत्र सोहनलाल ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह एक फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसके मालिक सुशील तोषनीवाल का मकान रेजीडेंसी रोड महावीर नगर में है। वह अपनी पत्नी मंजू के साथ 12 दिन से अमेरिका की यात्रा पर है। 11 जून की दिन में उसका घर सूना था। तब चोर अंदर दाखिल हुए वहां से 55 हजार की नगदी के साथ कुछ सामान चोरी कर गए। घर से एक 32 बोर की लाइसेंस सुदा रिवाल्वर भी चोरी कर ले गए।

अहमदाबाद: यात्री विमान दुर्घटना में पूर्व सीएम रूपणीं सहित 241 लोगों की मौत

थानाधिकारी भादू के अनुसार घर में एक लॉकर रखा हुआ था। जिसे चोर घर के बाहर तक आए और चादर से लपेट रखा था। बाहर आकर एक ऑटो को किराया पर किया और लॉकर को दो लोगों ने उठाकर टैक्सी में रखा। थानाधिकारी भादू ने बताया कि लॉकर को चादर से लपेट कर ले जाने पर ऑटो चालक को भी संदेह हुआ था। ऑटो चालक ने उनके कहे अनुसार रातानाडा सब्जी मंडी की तरफ गया था। जहां पर उन लोगों ने किसी को कॉल करने की बात कहकर उतरे और फिर वापिस लौट कर नहीं आए। इस पर ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लॉकर को बरामद कर लिया। वह चोरों से खुल नहीं पाया। सीसीटीवी फुटेज से चार लोगों की तलाश की जा रही है।