देशभर में छाई सफेद दाग के उपचार की जोधपुर टैक्नीक

जोधपुर,देशभर में छाई सफेद दाग के उपचार की जोधपुर टैक्नीक।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं चर्म रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.दिलीप कच्छवाह की ओर से विकसित की गई विटीलिगो(सफेद दाग)के उपचार की जोधपुर टैक्नीक देशभर में छा गई है। इस टैक्नीक पर कॉलेज के कई मेडिकोज ने अध्ययन कर अपनी स्टडी को देश के वि​भिन्न इलाकों में आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत कर प्रथम अवार्ड जीते हैं।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

हाल ही में डॉ.राहुल सिंगरोदिया की ओर से किए गए अध्ययन ए प्रोस्पेक्टिव स्टडी ऑफ इम्यूनोहिस्टो केमिकल मार्कर्स,एक्सप्रेसड बाई द किरेटिनोसाइट्स इन्फेक्टेड विद मॉलसकम कन्टेजियोसम वायरस बिफोर एंड आफ्टर ट्रीटमेंट बाई ऑटोइनोक्यूलेशन एण्ड देयर रोल इन रिग्रेशन ऑफ डोरमेंट लीजन को राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस एसिकॉन- 2024 में प्रथम पुरस्कार मिला।

कॉन्फ्रेंस में इसे डॉ चिन्मय यादव की ओर से प्रस्तुत किया गया। चार साल में तीन फर्स्ट अवार्ड:- विभाग में अध्ययनरत चिकित्सकों की ओर से की गई स्टडी को पिछले चार साल में तीन बार राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में फर्स्ट अवार्ड मिला है। वर्ष 2021 में डॉ.हेमा मालिनी की स्टडी क्लिनिकल स्टडी टू एसेस द एफिकेसी ऑफ ऑटोलॉगस नॉन कल्चर्ड नॉन ट्रिप्सिनाइज्ड मिलेनोसाइट्स एंड किरटीनोसाइट्स ग्राफ्टिंग फ्रॉम पेरिलीजनल स्किन (अ मॉडिफिकेशन ऑफ जोधपुर टेक्नीक) को आइएडीवीएल की ओर से राष्ट्र स्तरीय डॉ.सीएस भवानी मेमोरियल अवार्ड मिला था।

वर्ष 2021 में ही डॉ.आनंद कुमार लामोरिया के किए गए अध्ययन अ कम्परेटिव स्टडी बिटवीन फोलीक्यूलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन एंड ऑटोलोगस नॉन कल्चर्ड नॉन ट्रिप्सिनाइजड एपिडर्मल सेल्स ग्राफ्टिंग इन स्टेबल वीटिलीगो (जोधपुर टेक्नीक) को राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस एसिकॉन-2021 में जेसीएएस 2020 में प्रकाशित उत्कृष्ट अध्ययन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था।

मजबूत हुई जोधपुर तकनीक :डॉ. कच्छवाह
डॉ.दिलीप कच्छवाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स को प्रथम पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनकी विकसित विटीलिगो सर्जरी की जोधपुर तकनीक को इन अध्ययनों ने और सशक्त बना दिया है।