jodhpur-team-leaves-for-bhopal-to-participate-in-national-balrang-festival

राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव में भाग लेने के लिए जोधपुर का दल भोपाल रवाना

  • किसान कन्या विद्यालय की 15 छात्राएं कर रही राजस्थान का नेतृत्व
  • पायल सांखला के नृत्य निर्देशन में भाग लेंगी छात्राएं
  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 18-19 को होगा महोत्सव

जोधपुर,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव 2022 में भाग लेने के लिए जोधपुर के किसान कन्या विद्यालय की चयनित श्रेष्ठ 15 छात्राओं व 5 टीम सदस्य सहित 20 लोगो का एक दल शनिवार सुबह सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सांखला ने बताया कि भोपाल में 18-19 दिसम्बर को होने वाले राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव जिसमे पूरे देश के प्रत्येक राज्य से बच्चे भाग ले रहे हैं।

इस महोत्सव के पारम्परिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए पायल सांखला के निर्देशन में किसान कन्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 15 छात्राएं भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें- डेयरी पर दूध लेते ग्राहक की जेब से पचास हजार उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि विद्यालय की 15 सर्वक्षेष्ठ बालिकाएं अपनी प्रस्तुति पायल सांखला के निर्देशन में देंगी। इन बच्चों ने लोक नृत्य की बारीकियों को सीखा है। कार्यक्रम में सरस्वती परिहार व ऋषभ कच्छवाहा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में, समग्र शिक्षा जयपुर से वंदना नोडल प्रभारी एवं जोधपुर से कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मण गहलोत टीम राजस्थान के साथ आज ट्रेन से प्रातः 9 बजे रवाना हुए।

18-19 दिसम्बर को प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद 20 दिसम्बर को भोपाल की मेजबानी में मध्यप्रदेश भ्रमण करने के बाद यह दल 21 दिसम्बर को वापस जोधपुर के लिए रवाना होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews