चयनित टीम जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी

जोधपुर, जिला तलवारबाजी संघ तथा मोयल फेंसिंग, मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।

Jodhpur swordsmanship team selection trial concluded

जोधपुर जिला तलवारबाजी संघ की सचिव परवीन बानो ने बताया कि जिला संघ के तत्वाधान में स्थानीय कमला नेहरू नगर स्थित कारवां गार्डन में जोधपुर जिला सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर टीम की सिलेक्शन ट्रायल आयोजित की गई।

Jodhpur swordsmanship team selection trial concluded
Jodhpur swordsmanship team selection trial concluded

इस सिलेक्शन ट्रायल के आधार पर जोधपुर टीम का चयन किया गया। यह सिलेक्शन ट्रायल स्टेट रेफरी सरफराज वारसी की देखरेख में आयोजित की गई। सरफराज वारसी का हेल्पिंग हैंड्स संस्था जोधपुर के अध्यक्ष तथा समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां ने साफा पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया।

जोधपुर सेबर, ईप्पी तथा फॉयल टीम यह है
मोहम्मद जुबेर मोयल, मोहम्मद हुसैन भाटी, राकेश कुमार, मोहम्मद आबिद मोयल, यश, नसीम, रेहान खान, कनीज फातिमा मोयल, मीनाक्षी शर्मा, मोहम्मद इकबाल मोयल, अब्दुल रज्जाक मोयल।