जोधपुर: नेत्रहीन विकास संस्थान में छात्रों ने किया पौंधारोपण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नेत्रहीन विकास संस्थान में छात्रों ने किया पौंधारोपण। शहर के प्रतापनगर स्थित नेत्रहीन विकास संस्थान विद्यालय में सोमवार को हरियालो राजस्थान के अंतर्गत व एक पेड़ माँ के नाम थीम पर बच्चों के द्वारा पौंधारोपण किया गया।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: निरंतर निगरानी और समीक्षा से ही मिलेंगे ठोस परिणाम-कलेक्टर
इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। संस्थान की अध्यक्ष सुशीला बोहरा ने कहा कि सभी को एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष सुशीला बोहरा, दया करुणा इंटरनेशनल क्लब से भूपेश चारण,विद्यालय की प्रधानाचार्य सलमा अरोरा,शिक्षक विशाल श्रीवास्तव,जितेंद्र गौड़,रंजू बिश्नोई,ख़ुशबू भाटी,सविता प्रजापति,मेघा कल्ला मुकेश मेहरा उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए