जोधपुर: छात्रा ने कराया अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
- गर्ल्स हॉस्टल में युवक के घुसने का मामला
- पुलिस जांच में जुटी
- फुटेज खंगाल कर रही तलाश
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: छात्रा ने कराया अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज। शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 8 में मंगलवार की आधी रात को घुसे एक युवक का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इधर आज छात्रा की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि लज्जा भंग में छात्रा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात शख्स का पता लगाया जा रहा है। मंगलवार की रात डेढ़ बजे एसएन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल संख्या 8 में दीवार फांद कर एक युवक छात्रा के रूम में जा पहुंचा था और छात्रा के पास जाकर बैठ गया था। छात्रा की नींद खुलने पर वह वहां से भाग गया।
जोधपुर: भारी बारिश की स्थिति में रेलवे अलर्ट मोड़ पर,किए विशेष बंदोबस्त
उस वक्त हॉस्टल का चैनल गेट पर दो गार्डस सोई हुई थी। उन्हें भी इसकी भनक नहीं लगी। इस घटना के बाद घबराई छात्रा ने अपनी सहेली और फिर पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। कॉलेज प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।