जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष चैकिंग

नाकाबंदी में 884 वाहन चैक किए

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष चैकिंग। आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना हेतु गुरुवार को रात आठ से बारह बजे तक चिन्हित स्थानों पर सघन नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई।

अभियान के दौरान दोनों जिलों पूर्व एवं पश्चिम में कुल 218 दुपहिया व 656 चार पहिया वाहन चैक किए गए। इसके अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 39वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई,छह मोडिफाइड नंबर प्लेट वाहनों,41 बंपर लगे,दस बिना नंबरी,35 काला शीशा लगे,72 वाहनों का अन्य एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई के साथ दो वाहनों को सीज किया गया।

जोधपुर: 50 किमी तक पीछा कर 25 हजार के इनामी को पकड़ा

राजकोप ऐप पर कुल 188 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान,148 संदिग्ध वाहनों का राजकोप एप से वाहन सर्च तथा छह निरोधात्मक व पुलिस थाना मथानिया द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कार्रवाई की गई।