जोधपुर: नशे के सामान की पुड़िया बनाकर गांवों में सप्लाई तस्कर गिरफ्तार
घर से मिला अफीम का दूध व डोडा पोस्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नशे के सामान की पुड़िया बनाकर गांवों में सप्लाई तस्कर गिरफ्तार। जोधपुर ग्रामीण की बोरुंदा पुलिस ने जिला विशेष टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अफीम का दूध और डोडा पोस्त भी बरामद किया गया है। वह नशे के सामान की पुडय़िा बनाकर गांवों में सप्लाई करता था।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि बोरुंदा थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर चौकड़ी कला निवासी ओमप्रकाश पुत्र बालूराम के रहवासीय मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान उसके घर से 1800 ग्राम अफीम का दूध और 1.30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
मथानिया: 50 लाख की चोरी 39 तोला सोना डेढ़ किलो चांदी और 15 लाख नगद पार
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पकडऩे में कांस्टेबल नारायण राम की मुख्य भूमिका रही। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्थानीय लोगों को छोटी पुडिय़ा बनाकर डोडा पोस्त सप्लाई किया करता था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें यह सामने आ सकेगा कि आरोपी किस जगह से माल खरीद कर लाया था और कितने समय से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था।