जोधपुर: भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव ब्यावला संपन्न

भक्ति और भजन से गूंजा मंदिर परिसर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव ब्यावला संपन्न।श्रावण मास के पावन अवसर पर बोहरा नवयुवक संघ के तत्वावधान में भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव ब्यावला का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में भगवान शिव के दिव्य विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वाचन किया गया,जिसे सिद्धेश्वर ब्यावला मंडली ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस से ओतप्रोत भजन,आकर्षक झांकियाँ और भक्तिमय संध्या ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। शिव बारात के दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

जोधपुर: 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

इससे पूर्व भूतनाथ में चातुर्मास कर रहे सिद्धपीठ गढ़ सिवाना के गादी पति नृत्य गोपालराम के सान्निध्य में सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास एवं जगदीश हर्ष ने सुमधुर भजनों की सरिता बहाई,जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए।

इस अवसर पर निज मंदिर में भगवान शिव का भांग से विशेष श्रृंगार किया गया तथा छप्पन भोग का आयोजन हुआ। नृत्य गोपालराम द्वारा दिव्य आरती की गई। कार्यक्रम को बोहरा नवयुवक संघ ने श्रद्धा और सेवा भावना से इस पुण्य अवसर को सफल बनाया।