जोधपुर: गौ संरक्षण व संवर्धन पर सेमिनार रविवार को

उल्लेखनीय सेवा के लिए समाजसेवियों का होगा सम्मान

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: गौ संरक्षण व संवर्धन पर सेमिनार रविवार को। नई पीढ़ी को गौसेवा की भावना से जोड़ने और गायों व गौशालाओं की तस्वीर बदलने के उद्देश्य से फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की पहल पर गौ संरक्षण व संवर्धन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन रविवार को चौपासनी स्थित एक होटल में शाम 4 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम समन्वयक राजीव गौड़ और कमल पुरोहित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे,जबकि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,जोराराम कुमावत और अविनाश गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,केके बिश्नोई के विधायक अतुल भंसाली और देवेंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। सेमिनार में महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी, सैनाचार्य अचलानंद गिरि,महंत डॉ रामप्रसाद,साध्वी प्रीति प्रियवंदा और इस्कॉन जोधपुर अध्यक्ष सुंदरलाल दास संवर्धन और गौ संरक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

जोधपुर: शहीद स्मारक पर मनाया 26वां कारगिल विजय दिवस

उन्होंने बताया कि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के चेयरमैन जगदीश चंद्र और सीईओ पवन अरोड़ा की पहल पर जोधपुर में पिछले वर्ष मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह का आयोजन कर गौ सेवकों और गौशाला संचालकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया था। दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों और संत समुदाय की मौजूदगी में गौ संरक्षण और गौ संवर्धन विषय पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन कर गौ सेवकों,गौ पालकों और गौशाला संचालकों के साथ-साथ आम जन को भी गौ सेवा के प्रति समर्पित करने,संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी इस सेमिनार की माध्यम से दिया जाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।