जोधपुर: कबीर प्राकट्य दिवस पर संत समागम

  • प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
  • सामाजिक समरसता का केन्द्र बना कबीर आश्रम माधोबाग
  • मंगल कलश शोभायात्रा निकाली

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कबीर प्राकट्य दिवस पर संत समागम। ज्योतिषाचार्य सतगुरू महन्त सुरजाराम की तपोभूमि कबीर आश्रम माधोबाग के तत्वावधान में
बुधवार को संत कबीर प्राकट्य दिवस को धूमधाम से आश्रम गादिपति डॉ रूपचन्ददास के सानिध्य में मनाया गया।

प्रवक्ता लक्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि सतगुरु कबीर प्राकटय दिवस पर कबीर आश्रम के तत्वाधान में सुबह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 151 महिलाओं ने मंगल कलश के साथ सैकड़ों भक्तजनों ने शोभायात्रा में संतों का बधावणा किया।

प्रातः 9 बजे गांधी स्कूल से प्रारम्भ शोभायात्रा जालोरी गेट से शनिश्चर जी का थान से 5वीं रोड से युटर्न करते हुए गीता भवन के सामने से सिंवाची गेंट होकर पुनः शनिश्चर जी का थान होते हुए कबीर आश्रम पर संपन्न हुई।

जोधपुर: 54 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 व 13 जून को लगेंगे चिह्निकरण शिविर

कबीर आश्रम पर संत समागम का आयोजन हुआ,इसमें गादिपति दशरत दिल्ली का सानिध्य रहा एवं विशेष अतिथि संत विजयानन्द प्रांत प्रचारक व अध्यक्षता संत मांगुदास ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संत सत्यप्रकाश,श्यामलाल,मिठू महाराज थे।

इस अवसर पर आश्रम के गादिपति डॉ रूपदास लिखित सतगुरु कबीर के भजनों का सुर संगम पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पौंधारोपण भी किया गया।