जोधपुर: बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- पटेल

  • संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक
  • डेढ़ वर्ष में विधायक निधि से लूणी क्षेत्र में विद्यालय विकास के लिए 2 करोड़ 77 लाख रुपए स्वीकृत
  • लूणी क्षेत्र के विद्यालयों के अवसंरचनात्मक ढांचे पर विस्तृत समीक्षा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-पटेल। विधानसभा क्षेत्र लूणी के शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग और समसा की समीक्षा बैठक शनिवार को पाल रोड स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में हुई।

पटेल ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीपलोदी हादसे से हम सब दुखी हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार ठोस और त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा आज इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र लूणी का विद्यालयों की अवसंरचनात्मक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दो बजट में शैक्षणिक भवनों के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। लूणी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक निधि से 31 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 2.42 करोड़ और विद्यालयों में मरम्मत कार्यों के लिए 35 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय करके अपने क्षेत्र के सभी जर्जर एवं मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर भवनों की स्थिति की संपूर्ण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। अधिक नामांकन वाले जर्जर भवन वाले विद्यालयों के सुचारू संचालन के लिए दो पारियों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

संसदीय कार्य मंत्री ने विद्यालय परिसर में कहीं बिजली का तार खुला न हो,अनुपयोगी सामग्री का समयबद्ध निस्तारण,विद्यालयों में अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शौचालय विहीन विद्यालयों,जल भराव की समस्या वाले विद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य भवन तक इंटरलॉकिंग के प्रस्ताव बनाकर संबंधित विकास अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए।

पटेल ने अधिकारियों को अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने, सभी विद्यालयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और ड्रेनेज व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति को अभिभावकों, पूर्व छात्रों और ग्रामवासियों से सहयोग लेकर विद्यालय भवन के रख-रखाव और विद्यालय विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए।

समसा के कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें
संसदीय कार्य मंत्री ने समसा के अधिकारियों को स्वीकृत एवं नवीन कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में पूर्ण करने, यू-डाइस पर डाटा भरने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जो विद्यालय भवन विहीन है उनके प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

सभी विद्यालयों में बिजली पानी के कनेक्शन करने के निर्देश
पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सभी विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन और डिस्कॉम के अधिकारियों को जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन के आवेदन लंबित है उनमें शीघ्र कार्यवाही कर कनेक्शन करने के निर्देश दिए।

गति सीमा के साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
उन्होंने ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जर्जर विद्यालय भवनों की तकनीकी रिपोर्ट और विद्यालय परिक्षेत्र में गति सीमा के साइन बोर्ड लगाने और स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय निर्माण,जल भराव वाले विद्यालयों में इंटरलॉकिंग एवं ड्रेनेज व्यवस्था करने और वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना के लिए कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान
उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान की समीक्षा की और लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली व्यवहारिक समस्या के समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए।

बैठक में झालावाड़ के पीपलोदी में हुए दुःखद हादसे पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

ये थे उपस्थित
बैठक में उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, एडीपीसी समसा हिम्मत सिंह, तहसीलदार लूणी इमरान, तहसीलदार झंवर देवाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहम्मद शरीफ,विकास अधिकारी लूणी कंवरलाल सोनी,धवाश्री ओम प्रकाश,केरूश्री गिरधारीराम, सीबीईओ लूणी शमीम बानो और सीबीईओ धवाश्री गुलेन चौधरी, लूणी क्षेत्र के पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।