Doordrishti News Logo

जोधपुर-साबरमती ट्रेन रद्द रहेगी

जोधपुर,अजमेर मण्डल के मदार- पालनपुर रेलखण्ड पर आबूरोड- मावल स्टेशनों के मध्य रोड ओवर ब्रिज कार्य के कारण ब्लाक लिया जा रहा है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी सं.14821जोधपुर-साबरमती ट्रेन 6 से 8 मई तक रद्द रहेगी व गाड़ी सं. 14822,साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 7 से 9 मई तक रद्द रहेगी।

ओसियां रेलवे स्टेशन पर रानीखेत व साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव यथावत

रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर ओसियां रेलवे स्टेशन पर दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव यथावत रखने का निर्णय किया है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया रेल सेवा 15013/15014, जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस और 14803/ 14804, जैसलमेर-साबरमती- जैसलमेर एक्सप्रेस का जोधपुर मंडल के ओसियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव यथावत रखने का निर्णय किया गया है।यह ट्रेनें आवागमन में ओसियां रेलवे स्टेशन पर पूर्ववत ठहराव करेंगी।

ये भी पढ़ें- काचीगुड़ा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों का ओसियां रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव सुनिश्चित किया था जिसकी अवधि 30 अप्रेल को पूरी हो गई थी।
गौरतलब है कि दोनों प्रमुख रेल सेवाओं के ओसियां रेलवे स्टेशन के आगमन और प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews