ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जोधपुर- साबरमती ट्रेन आज व कल रद्द

7 जून को रणकपुर एक्सप्रेस रहेगी डेढ़ घंटे रेगुलेट

जोधपुर,ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जोधपुर- साबरमती ट्रेन आज व कल रद्द। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर पिंडवाड़ा-बनास स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्यों के कारण जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिंडवाड़ा-बनास स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 742 पर 7 जून को आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें – नागादड़ी में गिरे किशोर का शव मिला

उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक के कारण ट्रेन 14821,जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस 6 व 7 जून को जोधपुर से तथा ट्रेन 14822, साबरमती-जोधपुर 7 व 8 जून को साबरमती से रद्द रहेगी। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस जो 7 जून को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews