Doordrishti News Logo

जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से रवाना होगी

लूनी,मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य रहेगा ब्लॉक

जोधपुर,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से रवाना होगी। लूनी-पाली-आबू रोड के रास्ते जोधपुर से साबरमती जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को जोधपुर से 2 घंटे 15 मिनट की देरी से रवाना होगी।

यह भी पढ़ें – बद्रीनाथ के कपाट खुले,जयकारों से गूंजा परिसर

जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 13 मई को जोधपुर से अपने निर्धारित समय सवेरे 10 बजे के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट की देरी से अपराह्न 12.15 बजे रवाना होगी।

गौरतलब है कि तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण यह ट्रेन इस माह की 20 और 27 तारीख तथा 3,10, 17 व 24 जून को भी जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 2.15 घंटे विलंब से रवाना होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: