जोधपुर: रात में आरएसी और पुलिस पर पथराव,हवलदार को पीटा
- चार लोग शांतिभंग में गिरफ्तार
- राजकार्य में बाधा का केस दर्ज
- एक जगह जमा लोगों को हटने के लिए कहा गया
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: रात में आरएसी और पुलिस पर पथराव, हवलदार को पीटा।शहर के रातानाडा सांसी कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार की रात को आरएसी और पुलिस पर लोगों ने पथराव किया। एक साथ जमा लोगों को एकत्र होने से मना करने के साथ घर जाने को कहा गया। बाद में शराब पीए आए कुछ युवकों ने पुलिस लाइन के हवलदार को पीट दिया। जिससे वे काफी जख्मी हो गए। आरोपियों ने आरएसी और पुलिस पर पथराव भी किया। जिससे एकबारगी वहां तनाव वाली स्थिति बन गई।
अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया और फिर चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पुलिस लाइन हवलदार की तरफ से राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट थाने के एसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि सांसी कॉलोनी रातानाडा क्षेत्र में सांसी कॉलोनी के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी और पुलिस का जाब्ता वहां पर तैनात रहता है।
मंगलवार की रात को पुलिस लाइन के हवलदार परसादीलाल मीणा भी वहां पर तैनात थे। कॉलोनी के आसपास कुछ लोग एकत्र थे तब उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया था। इसके बाद क्षेत्र के कुछ युवक शराब के नशे में वहां आए और हवलदार परसादीलाल मीणा से मारपीट करने लग गए। जिससे वे जख्मी भी हो गए। युवकों द्वारा पुलिस और आएसी के जाब्ते पर पथराव शुरू कर दिया गया। जिसमें एक आरएसी को जवान भी चोटिल हो गया।
स्वास्थ्य विज्ञान प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 7 जुलाई
इधर सूचना मिलने के साथ अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा गया। पुलिस ने वहां पहुंच कर चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। राजकार्य में बाधा डालने पर राहुल नायक,दीपक नायक,रामू नायक,अजय नायक,गागू उर्फ गाबू , जोगाराम नायक,शिव नायक,हिमांशु नायक,रोहित नायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इनमें से चार लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है। दर्ज मुकदमें में गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है।