Doordrishti News Logo

जोधपुर प्रेस क्लब के चुनाव जल्द, सदस्यता अभियान आज से होगा शुरू

जोधपुर,शहर में ‘जोधपुर प्रेस क्लब’ के चुनाव इसी माह के अंतिम सप्ताह में करवाए जाएंगे। नई कार्यकारिणी के गठन से पहले प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान गुरुवार से शुरू होगा, जो पांच दिन तक चलेगा।
जोधपुर प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्र मोहन कल्ला ने बताया कि पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए नई कार्यकारिणी के गठन व क्लब की गतिविधियों को सुचारू बनाने के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लारेंस गैंग का एक और गुर्गा पकड़ा गया,प्लॉट खाली कराने को लेकर दे रहा था धमकियां

चुनाव की तारीख जल्द ही तय कर घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले, जोधपुर शहर में कार्यरत पत्रकार जोधपुर प्रेस क्लब के निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सदस्यता ले सकेंगे। सदस्यता अभियान 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। आवेदन पत्र सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के रिसेप्शन पर कार्यालय समय में जमा करवाएं जा सकेंगे। आवेदन पत्र पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुप में जारी किया गया है, जिसका प्रिंट लेकर फार्म पूर्ण भर कर जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि सदस्यता के लिए योग्यता प्रेस क्लब के संविधान के तहत तय की गई हैं, जो आवेदन पत्र में उल्लेखित है। सदस्यता के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार करने के बाद तय समिति सदस्यता का निर्धारण कर सदस्यों को सूचित कर देगी। सदस्यता सूची अंतिम होने पर उसी से मतदाता सूची तैयार की जाएगी। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष व छह सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews