जोधपुर: पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निकाला रूट मार्च
- स्वतंत्रता दिवस
- लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निकाला रूट मार्च। जोधपुर में इस बार स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन बरकतुल्ला खां स्टेडियम में होगा,जिसकी लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। इसी कड़ी में एसीपी छवि शर्मा के निर्देशन में रूट मार्च किया गया।
इसे भी पढ़ें – बालेसर में पटवारी पर गोली चलाने का आरोप
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान और डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल के आदेशानुसार निकाले गए इस रूट मार्च में महिला पुलिस टीम की कांस्टेबल टीम कालिका सहित अन्य जवान शामिल हुए। रूट मार्च संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरा। इसमें संदिग्ध स्थानों की विशेष निगरानी की गई। इसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भरोसा जगाना और अपराधियों में भय पैदा करना था।
महिला पुलिस दल की मौजूदगी से विशेष रूप से महिला सुरक्षा का संदेश भी दिया गया। मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पंद्रह अगस्त के दिन बरकतुल्ला खां स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न कलाकार भी स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम पेश करेंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई है। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क करें