जोधपुर, राजस्थान सेपक टकरा संघ एवं जैसलमेर जिला सेपक टकरा संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 24 वीं जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का समापन समारोह महंत जगन्नाथ के सानिध्य में बाबा रामदेव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा जैसलमेर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भगवत सिंह तवर प्रधान पंचायत समिति साकड़ा, अध्यक्षता टीके सिंह अध्यक्ष राजस्थान सेपक टकरा संघ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष पुरोहित अध्यक्ष नगर पालिका पोकरण, उम्मेदसिंह तंवर पूर्व यूआईटी चेयरमैन जैसलमेर, सुरेंद्र सिंह भाटी कोषाध्यक्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, जोरावर सिंह पंजीयक जिला शिक्षा अधिकारी निदेशालय बीकानेर एवं दलपत सिंह थाना अधिकारी रामदेवरा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टीके सिंह ने बताया कि सेपक टकरा खेल को भारत में कीक वॉलीबॉल भी कहा जाता है। यह खेल बैडमिंटन कोर्ट जैसे दिखने वाले कोर्ट में खेला जाता है इसमें दो टीमें खेलती है प्रत्येक टीम अपने तीन मजबूत खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान में उतारते हैं। यह खेल तीन प्रकार के प्रारूप के तहत होता है जिसमें रिग्यू इवेंट, डबल इवेंट, एवं टीम इवेंट के रूप में होता है।
आयोजन अध्यक्ष नाथू सिंह तंवर ने बताया की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सेपक टकरा खेल वॉलीबॉल एवं फुटबॉल का मिश्रित खेल है जिसमें खिलाड़ी अपना खेल कौशल एवं शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करता है। राजस्थान सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्र सिंह के अनुसार रेगु इवेंट का परिणाम इस प्रकार रहा
बालक वर्ग
प्रथम स्थान पर जोधपुर को स्वर्ण पदक, दूसरे स्थान पर रही झुंझुनूं टीम को रजत पदक एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जयपुर व सीकर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान पर जोधपुर को स्वर्ण पदक, दूसरे स्थान पर रही भीलवाड़ा टीम को रजत पदक एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जयपुर व जैसलमेर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
राजस्थान सेपक टकरा संघ के खेल प्रवक्ता जगदीश प्रजापत ने बताया डबल इवेंट का परिणाम इस प्रकार रहा
बालक वर्ग
प्रथम स्थान पर जोधपुर को स्वर्ण पदक, दूसरे स्थान पर रही जैसलमेर टीम को रजत पदक एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं की टीम को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान पर जोधपुर को स्वर्ण पदक, दूसरे स्थान पर रही जालोर टीम को रजत पदक एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से नागौर व बीकानेर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े – पश्चिम बंगाल को विकास के पथ पर प्रशस्त करेगी भाजपा – शेखावत