जोधपुर: पार्श्वनाथ सिटी में पौधारोपण
हरियाली की ओर एक कदम
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पार्श्वनाथ सिटी में पौधारोपण। पार्श्वनाथ सिटी में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कॉलोनी के सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हरियाली की इस मुहिम को सफल बनाया।
जॉर्डन: स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय विचार वर्ग कार्यशाला प्रारंभ
इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम भादू और सभी कारयकारणी ने संकल्प लिया कि अपनी कॉलोनी को हरा- भरा बनाएंगे और प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी कॉलोनी वासियों का सहयोग इस नेक कार्य को और गति देगा।