जोधपुर: सालवा कलां व केलावा कलां में किया पौंधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सालवा कलां व केलावा कलां में किया पौंधारोपण। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के कुलगुरु प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन में यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के चतुर्थ चरण के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्राम सालवा कलां एवं केलावा कलां में पौंध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जोधपुर :राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर डॉ.अमित गहलोत सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रोफेसर,रचना शारीर विभाग ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत खेजड़ी और आंवला जैसे पौधों का रोपण किया गया,जो न केवल पर्यावरण के लिए उपयोगी हैं, बल्कि आयुर्वेद चिकित्सा में भी बहुप्रयुक्त हैं।

आयोजन में डॉ.रमेश बुड़ानिया एवं डॉ मनोज मथुरिया स्नातकोत्तर अध्येता,रचना शारीर विभाग एवं श्यामलाल विश्नोई योग सहायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।