जोधपुर: फाइनेंस कार्यालय में पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास एक गिरफ्तार

  • तीन चार भागने में सफल
  • पुलिस ने जब्त की कार
  • पिस्टल खिलौनानुमा प्रतीत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: फाइनेंस कार्यालय में पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास एक गिरफ्तार। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर एक फाइनेंस कार्यालय में शनिवार को लूट का प्रयास किया गया। कार लेकर लूट के इरादे से पहुंचे तीन चार युवकों ने फाइनेंस कार्मिक को पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास किया। हल्की मारपीट और छीनाझपटी के साथ फाइनेंस कार्मिक ने शोर मचा दिया। तब आरोपी मौके से भाग निकले। मगर लोगों की सजगता से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

मौके से पुलिस ने स्वीफ्ट कार को जब्त किया है। अन्य फरार बदमाशों की पहचान की गई है जिनकी तलाश जारी है। इस बारे में फाइनेंस कार्मिक ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है।थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि सरदापुरा प्रथम बी रोड पर एक कपड़े के शोरूम के पास गली में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है।

शनिवार की देर शाम को तीन चार लोग कार्यालय पर पहुंचे। जिन्होंने वहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास किया। विरोध होने के साथ कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। जिस पर बदमाश वहां से भाग निकले। एक आरोपी खुशालसिंह नाम के शख्स को लेागों ने पकड़ लिया। उसके साथियों के संबंध में पता चला है जिनकी तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड: भारी बारिश से हालात गंभीर मुख्यमंत्री ने संभाली कमान

मौके पर मिली कार 
आरोपी स्वीफ्ट कार लेकर पहुंचे थे। जो कार को मौके पर छोडक़र पैदल ही भाग निकले। कार संभवत: चोरी की भी हो सकती है,जिसके बारे में पड़ताल की जा रही है।

पिस्टल या खिलौना,तस्दीक जारी 
थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि लूट के इरादे से आए बदमाश अपने साथ पिस्टल लेकर आए थे। प्रथम दृष्टया यह पिस्टल खिलौनानुमा है,हालांकि इस बारे में तस्दीक की जा रही है।