जोधपुर: रेलवे स्टेशन यार्ड में अब तीसरी आंख से निगरानी

डीआरएम ने आरपीएफ को दिए असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रेलवे स्टेशन यार्ड में अब तीसरी आंख से निगरानी। रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जोधपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखना प्रारंभ किया है। स्टेशन यार्ड में पाए जाने वाले असामाजिक तत्वों व संदिग्धों से आरपीएफ सख्ती से निपटेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने तकनीकी दृष्टि से संवेदनशील जोधपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में असामाजिक तत्वों के बेवजह विचरण करने को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को इनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जोधपुर: ऐश्वर्या कॉलेज के 100 विद्यार्थियों ने ली अंगदान की शपथ

इसके साथ ही स्टेशन यार्ड की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के डीआरएम के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(संकेत व दूरसंचार) अनुपम कुमार व सहायक इंजीनियर राकेश सिंह के नेतृत्व में समूचे स्टेशन यार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं जिसके माध्यम से आरपीएफ द्वारा यार्ड पर सदैव निगरानी रखा जाना संभव हुआ।

संज्ञान लेते हुए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने आरपीएफ को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निर्धारित धाराओं में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आरपीएफ द्वारा अब स्टेशन यार्ड में लगातार निगरानी रखी जा रही है।