जोधपुर: नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत एनसीबी का साइक्लोथॉन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत एनसीबी का साइक्लोथॉन।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी), जोधपुर द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अवसर पर सोमवार को साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “नशा मुक्त भारत” के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाने तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया।

एनसीबी पूरे भारतवर्ष में 12 से 26 जून 2025 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” मना रहा है,जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के सेवन और तस्करी के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना,युवाओं को शिक्षित करना तथा सामूहिक सहभागिता के माध्यम से एक सशक्त संदेश देना है। जोधपुर जोनल यूनिट द्वारा आयोजित इस साइक्लोथॉन में लगभग 250 साइकिल चालकों ने भाग लिया,जिनमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं,युवा समूहों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों की प्रभावशाली उपस्थिति रही।

इस साइक्लोथॉन में राजेन्द्र सिंह, आईपीएस,पुलिस आयुक्त,जोधपुर आयुक्तालय,विकास कुमार सिंह, आईपीएस आईजीपी जोधपुर रेंज, आलोक श्रीवास्तव डीसीपी (ईस्ट), राजर्षि राज डीसीपी (वेस्ट), मुकेश भारतीया चेयरमैन मरुधर ग्रामीण बैंक,कर्नल (सेनि) बलदेव सिंह चौधरी,डॉ.बुनकर अधीक्षक रेलवे अस्पताल,एमएल पारीक विशेष लोक अभियोजक एनसीबी जोधपुर, एनआर.डे अधिकारी सीबीआई तथा अन्य विभिन्न अभिसूचना एवं सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

साइक्लोथॉन की शुरुआत घनश्याम सोनी आईआरएस जोनल निदेशक एनसीबी राजस्थान,राजेन्द्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर और विकास कुमार सिंह आईजीपी जोधपुर रेंज, एनसीबी जोधपुर कार्यालय,18-ई, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से की गई। जिसे झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन उम्मेद स्टेडियम में हुआ जहाँ प्रतिभागियों का जोशीला स्वागत किया गया। मार्ग में आम नागरिकों ने साइक्लिस्टों का तालियों एवं नारों से उत्साहवर्धन किया, जिससे वातावरण पूर्णतः प्रेरणा दायक और जागरूकतापूर्ण बन गया।

दो ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस

उमेद स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम के दौरान घनश्याम सोनी आईआरएस, जोनल निदेशक एनसीबी राजस्थान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और ‘मानस हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 1933)के माध्यम से ड्रग्स की स्मगलिंग बाबत सूचना देने का आह्वान किया। विकास कुमार सिंह आईजीपी, जोधपुर रेंज ने सभी उपस्थितों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा युवाओं को समाज में परिवर्तन का अग्रदूत बनने के लिए प्रेरित किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026