Doordrishti News Logo

जोधपुर: हत्या के दंडित आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हत्या के दंडित आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत। जोधपुर केंद्रीय कारागार में हत्या के आरोप में सजा काट रहे एक दंडित बंदी की 26 जून को अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे जेल डिस्पेंसरी से महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल तृतीय वार्ड में भर्ती कराया गया। रविवार को उसकी मौत हो गई। आज पुलिस ने इस बारे में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। मामले में न्यायिक जांच की जा रही है।

जोधपुर: युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर दी जान

रातानाडा थाने के एएसआई जेठाराम ने बताया कि सिरोही जिले के रोहिडा के रहने वाले 69 वर्षीय मंशाराम पुत्र लखाजी को हत्या के आरोप में वर्ष 2016 में जोधपुर केंद्रीय कारागार में दाखिल करवाया गया था। उससे पहले वह आबूरोड जेल में था। यहां जोधपुर जेेल में उसकी तबीयत नासाज रहने लगी। 26 जून को उसीक अचानक जेल में तबीयत बिगड़ गई और उसे फिर एमजीएच में भर्ती करवाया गया। रविवार को उसकी मौत हो गई। वह दंडित बंदी था। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुुपुर्द किया है।