जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1) की बैठक संपन्न
सूर्योदय पत्रिका के 19वें संस्करण का विमोचन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1)की बैठक संपन्न। उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सूर्योदय’ के 19वें संस्करण का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राजभाषा नीति,नियम एवं अधिनियमों का क्रियान्वयन हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसे अपने-अपने कार्यालयों में सक्रिय रूप से लागू किया जाना चाहिए।
इस दौरान विभिन्न विभागों से राजभाषा कार्यान्वयन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यों में अधिकतम एवं प्रभावी रूप से हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करें।
बैठक में राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यसूची पर विचार- विमर्श और राजभाषा प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित केंद्रीय कार्यालयों के अध्यक्षों को पर्यावरण अनुकूल बैग प्रदान किए गए।
जोधपुर: रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से
बैठक की शुरुआत में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विकास खेड़ा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने किया, तथा अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विकास खेड़ा, सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया सहित विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।