जोधपुर, असम की यात्रा करने के इच्छुक लोगों को अच्छी खबर है। रेलवे जोधपुर से कामाख्या के लिए साप्ताहिक रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। इस रेल सेवा के शुरू होने से पूर्वोतर से आने व जाने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।

कामाख्या- भगत की कोठी (जोधपुर) कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन 18 जून से अपने पहले फेरे में कामाख्या से जोधपुर के लिए रवाना होगी। यह रेल 52 घंटे में 2281 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

जोधपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 05624, कामाख्या- भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17.15 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 05623, भगत की कोठी (जोधपुर)- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 22 जून से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 16.10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 23.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में रंगिया जं., बरपेटारोड, न्यू बोगई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, पटना, आरा जं., बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज जं., फैजाबाद जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी जं., महेन्द्रगढ, सतनाली, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड जं. व जोधपुर जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह रेल सेवा कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी। रेलवे इसे अब फिर से शुरू करने जा रहा है।

ये भी पढ़े – फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भी लगेगी वैक्सीन