जोधपुर: छात्र के कमरे से सामान चोरी घर के बाहर लगा दरवाजा भी चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: छात्र के कमरे से सामान चोरी घर के बाहर लगा दरवाजा भी चोरी।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 में एक छात्र के कमरे से अज्ञात शख्स सामान चोरी कर ले गए। छात्र की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। दूसरी तरफ एक घर के बाहर लगा दरवाजा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत : देचू के बुडकिया हाल किरायेदार 17 ई सेक्टर में रहने वाले मोहिन्द्र सिंह पुत्र चैन सिंह राजपुरोहित ने पुलिस को बताया कि 13 से 19 जून के बीच में उसके कमरे से अज्ञात शख्स सामान चोरी कर ले गए। उसका कमरा सात दिन से सूना था।

जोधपुर: फोन पर बात कर रहे अधिवक्ता के हाथ से मोबाइल झपटा

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी थोन में दी रिपोर्ट में हनुमान झालामंड मोती मार्केट निवासी जसवंत सिंह पुत्र दलपत सिंह ने पुलिस को बताया कि शंकर नगर झालामंड क्षेत्र में स्थित उसके घर के बाहर लगा दरवाजा अज्ञात शख्स चोरी कर गए।